जय मातारानी श्रीमती धनसीरा पीजी कॉलेज करमहिया में बीए-एमए में हर साल दस गरीब विद्यार्थी पाएंगे मुफ्त शिक्षा-संस्थापक हुबलाल

जय मातारानी श्रीमती धनसीरा पीजी कॉलेज करमहिया में बीए-एमए में हर साल दस गरीब विद्यार्थी पाएंगे मुफ्त शिक्षा-संस्थापक हुबलाल

उप्र बस्ती रुधौली के करमहिया में स्थापित जय माता रानी श्रीमती धनसीरा पीजी कॉलेज में हर सत्र में दस गरीब विद्यार्थियों को निश्शुल्क शिक्षा देकर स्नातक व परास्नातक कराया जाएगा। महाविद्यालय के संस्थापक गोरखपुर के पूर्व सीडीओ हुबलाल ने इसके लिए प्रबंधक व प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पीजी कॉलेज के संस्थापक ने बताया कि हर सत्र में दस गरीब छात्र जो बीए व एमए की शिक्षा ग्रहण करने में रुचि रखते हैं, उनको मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बताया कि महाविद्यालय में एमए के लिए भूगोल व हिंदी और बीए में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास व भूगोल विषय का पाठ्यक्रम संचालित है। प्राचार्य डॉ. आरपी शुक्ल ने बताया कि इसके लिए पढ़ने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को पूरे सत्र में सिर्फ सौ रुपए जमा कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रबंधक राम चरित्र सुमन ने बताया कि प्रवेश के लिए गरीब विद्यार्थी व उनके अभिभावक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट- विदेश्वरी श्रीवास्तव

Back to top button