मोबाइल चोरी के शक में संतोष चौहान की हत्या
मोबाइल चोरी के शक में संतोष चौहान की हत्या
उप्र बस्ती जिले में नगर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम ने नगर थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर के संतोष चौहान हत्याकांड के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी ने मंगलवार को धरपकड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल चोरी के शक में घटना को अंजाम दिया गया। टीशर्ट से गला कसकर आरोपी चंदू चौहान व राकेश चौहान ने संतोष को मार डाला था। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की टीम ने अमहट पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब के नशे में हम दोनों बीते गुरुवार को संतोष चौहान के घर गए। उस पर चन्दू का मोबाइल चुराने का आरोप लगाया और उसे अपने साथ ले गए। पहले सभी गांव में स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे। जहां तीनों ने शराब पीया। उसके बाद तीनों एक साथ कोठवा भरतपुर में स्थित स्कूल के निकट सागौन के बाग के पास पहुंचे। यहां मोबाइल चोरी की बात को लेकर संतोष से झगड़ा करने लगे। तभी आवेश में आकर चंदू चौहान ने संतोष का टी-शर्ट निकाल कर गला कस दिया। राकेश चौहान ने संतोष चौहान का पैर दबा रखा था ताकि वह भाग न सके। उसकी मौत होने पर दोनों भाग निकले थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब के नशे में हम दोनों बीते गुरुवार को संतोष चौहान के घर गए। उस पर चन्दू का मोबाइल चुराने का आरोप लगाया और उसे अपने साथ ले गए। पहले सभी गांव में स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे। जहां तीनों ने शराब पीया। उसके बाद तीनों एक साथ कोठवा भरतपुर में स्थित स्कूल के निकट सागौन के बाग के पास पहुंचे। यहां मोबाइल चोरी की बात को लेकर संतोष से झगड़ा करने लगे। तभी आवेश में आकर चंदू चौहान ने संतोष का टी-शर्ट निकाल कर गला कस दिया। राकेश चौहान ने संतोष चौहान का पैर दबा रखा था ताकि वह भाग न सके। उसकी मौत होने पर दोनों भाग निकले थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।