UP News: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मृत प्रभात पांडेय के पिता को कांग्रेस पार्टी ने दिया 10 लाख रुपये की आर्थिक मद्त
UP News: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मृत प्रभात पांडेय के पिता को कांग्रेस पार्टी ने दिया 10 लाख रुपये की आर्थिक मद्त
उप्र गोरखपुर जिले लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान मृत प्रभात पांडेय के पिता को कांग्रेस पार्टी ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। राहुल गांधी के निर्देश पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभात के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहने का संकल्प जताया। राहुल गांधी के भी सहजनवां के देईपार गांव आने की चर्चा है। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी देईपार गांव आना था लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम टल गया। चर्चा है कि वह राहुल गांधी के साथ आएंगे।
पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, आलोक प्रसाद, केशव यादव आदि का प्रतिनिधिमंडल देईपार गांव पहुंचा। यहां मृतक स्वजन से मुलाकात की और पिता को 10 लाख रुपये का चेक दिया। स्वजन को भविष्य में भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विश्वविजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जुझारू कार्यकर्ता खोया है। इसकी भरपाई संभव नहीं है। प्रभात की बहन की पढ़ाई और शादी का खर्च भी पार्टी उठाएगी। कहा कि प्रभात की अन्त्येष्टि के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह उत्पात मचाया वह निंदनीय है। इस दौरान बस्ती जिला के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय ऊर्फ ज्ञानू, सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष काजी सुहैल, प्रशांत पांडेय,अनिल भारती व् ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडेय तमाम लोग मौजूद रहे।