भदोही में दिव्यांग का पीएम आवास गिराने पर एसडीएम सहित 12 पर मुकदमा का आदेश

 

 

*भदोही ज़िले की SC-ST कोर्ट ने दिव्यांग का PM आवास गिराने के मामले में औराई के तत्कालीन उपजिलाधिकारी PCS आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय राजस्व निरीक्षक बैकुंठ नाथ, लेखपाल संतोष जायसवाल SI धीरेंद्र यादव सहित 12 लोगों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का हुक्म दिया है*

Back to top button