पुरानी बस्ती क्षेत्र में पटाखे की दुकानों का सत्यापन करने पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ सिटी पटाखा कारोबारियों में अफरा-तफरी

पुरानी बस्ती क्षेत्र में पटाखे की दुकानों का सत्यापन करने पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ सिटी पटाखा कारोबारियों में अफरा-तफरी

उप्र बस्ती जिले में पटाखा कारोबारियों के सत्यापन के लिए शनिवार को एसडीएम गुलाब चन्द्र द्वितीय व सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में आठ पटाखा लाइसेंसियों की दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम व सीओ सिटी ने बताया यह संयुक्त अभियान आगे लगातार चलाया जाएगा। मानक के विपरीत मिले लाइसेंसियों के अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में शामिल अधिकारियों ने अभियान के तहत दुकानदारों का नाम, पता, किस आधार पर दुकान को संचालित कर रहे हैं सहित अन्य पहलुओं पर जांच की। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र और सीओ सिटी सूची बनाने के प्रशासन व पुलिस की टीम के पहुंचते ही पटाखा कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। छोटे दुकानदार दुकानें बंद कर निकल गए। गौरतलब है कि प्रशासन की सूची सिर्फ 22 पटाखा लाइसेंसी पंजीकृत हैं। इसके अलावा जो भी पटाखे का कारोबार कर रहे हैं वह अवैध हैं। इस मामले में डीएम अन्द्रा वामसी ने सभी दुकानों के सत्यापन कर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। सीओ ने बताया कि दुकानों का निरीक्षण पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। अधिकारियों के निर्देश पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button