सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
वाराणसी, 14 नवम्बर, 2024: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 14 व 15 नवम्बर, 2024 को निम्न लिखित गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर 01 मिनट के लिये प्रदान किया गया है।
मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड-
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड-
– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
सोनपुर-छपरा रेल खंड-
– 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा। ।
छपरा-सोनपुर रेल खंड-
– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
सोनपुर-बछवारा रेल खंड-
– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, अक्षयवट रायनगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग, नन्दनी लगुनिया, मुहिउद्दीननगर एवं विद्यापतिधाम स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, अक्षयवट रायनगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।