अमहट घाट पर कुआनो नदी में स्नान करने आया 11वीं का छात्र डूबा तलाश में जुटी पुलिस

अमहट घाट पर कुआनो नदी में स्नान करने आया 11वीं का छात्र डूबा तलाश में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के अमहट घाट पर सोमवार की शाम दोस्तों संग नहाने आया एक किशोर कुआनो नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता किशोर की तलाश में जुट गई।

कोतवाली के छितही नरसिंह निवासी शिवसागर कृषि विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी शिखा जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स हैं। इनका परिवार वर्तमान में शहर के शिवा कॉलोनी में रह रहा है। इनके बेटे ओम (17) ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की है और वह 11वीं का छात्र है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ओम अपने दोस्तों के साथ कुआनो नदी के अमहट घाट पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते वक्त वह गहरे पानी में फंसकर डूब गया। यह देख साथ नहा रहे बच्चों के साथ अन्य लोगों ने शोर मचाकर मदद मांगी। लेकिन तब तक वह नदी में लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। कोतवाल ने बताया कि कुआनो में डूबे किशोर की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

Back to top button