मेरी माटी मेरा देश अभियान में प्रभा साँस्कृतिक सप्ताह का समापन

संतकबीरनगर नगर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित “प्रभा साँस्कृतिक सप्ताह” के समापन समारोह में आज प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत छात्राओं ने विविध व्यंजनों एवं हस्त निर्मित वस्त्रों से अपने स्टॉल को सजाया एवं उनकी बिक्री भी किया, इसी क्रम में विज्ञान एवं भूगोल प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं निरीक्षण मुख्य अतिथि डॉ पूर्णेश नारायण सिंह-समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं डॉ अविनाश प्रताप सिंह,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने किया।
भूगोल प्रदर्शनी में अर्पिता को,गृह विज्ञान में दुर्गावती को और विज्ञान में निधि मौर्या एवं महिमा चौरसिया को प्रथम स्थान प्राप्तहुआ।
प्रभा साँस्कृतिक सप्ताह के समापन के अवसर पर सभी प्रतियोगियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
नाटक प्रतियोगिता में श्वेता,राज नंदिनी,सुधा,अदिती और काजल की टीम को प्रथम,लोकगीत प्रतियोगिता में नीलम, काव्यपाठ में खुशबु ,भाषण प्रतियोगिता में निधि मौर्या, वादविवाद प्रतियोगिता में नेहा चौधरी, पोस्टर प्रतियोगिता में सरिता, निबंध प्रतियोगिता में श्रेया राय, क्विज प्रतियोगिता में बी एड टीम की सव्या,नेहा चौधरी,श्रद्धा, सोनाक्षी, आकांक्षा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम प्रथम स्थान के अतिरिक्त द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं मुख्य एवं अन्य अतिथियों ने क्रमशः स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रभा साँस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत कुल 89 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में कोई हारता नहीं है बल्कि वह जीतता है या फिर सीखता है। डॉ पूर्णेश ने बताया कि प्रतिस्पर्धा द्वारा आपके व्यक्तित्व का विकास एवं निर्माण होता हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने मेरी माटी मेरा देश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और संस्कारों को पहचानना और जानना ही देश के लिए अमृत होता हैं, आज भारत विश्व का सबसे युवा देश बन कर विश्व का नेतृत्व करने को तैयार हैं इसमें हमारी हिस्सेदारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक साँस्कृतिक समिति डॉ अमर नाथ पाण्डेय ने किया।समन्वयक डॉ अमर नाथ पाण्डेय ने साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का परिचय दिया।
प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ कौशलेन्द्र मणि त्रिपाठी,डॉ नागेंद्र सिंह,डॉ विनोद कुमार मिश्र,श्री रितेश त्रिपाठी,श्रीकृष्ण पाण्डेय,श्री संदीप पाण्डेय,अंकुर सिंह,संजीव सिंह के साथ श्रीमती सीमा पाण्डेय,श्रीमती पूनम उपाध्याय,श्रीमती ममता शुक्ला,श्रीमती शाहिदा,श्रीमती माया,श्रीमती शालिनी, उमेश सिंह,संतोष गौड़,विशाल सिंह,अमन राय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल में श्री श्रीकृष्ण पाण्डेय,श्री संदीप पाण्डेय और श्री संतोष गौड़ रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी,कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमर नाथ पाण्डेय,श्री रितेश त्रिपाठी, श्री विनोद कुमार मिश्र,श्री संजीव सिंह,श्रीमती पूनम उपाध्याय,श्रीमती सीमा पाण्डेय,श्रीमती ममता शुक्ला,श्रीमती माया,श्रीमती शालिनी, डॉ अजय कुमार,श्री अंकुर सिंह,श्री विशाल सिंह,श्री अमन राय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button