मारपीट, तोड़फोड़ में कार्रवाई न करने पर एसपी से शिकायत

मारपीट, तोड़फोड़ में कार्रवाई न करने पर एसपी से शिकायत

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर 28 अप्रैल को मारपीट हुई थी। जिसका केस दर्ज न करने पर पीड़ित परशुराम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि वह 28 अप्रैल को अपने घर की बाउंड्री में बने टीनशेड में भूसा रखवा रहा था। तभी गांव के विपक्षी रंजिशन लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। बहू उर्मिला, ड्राइवर गौरव के अलावा रिश्तेदार को भी मारापीटा। सब लोग डरकर घर में भागे तो घर में घुसकर मारापीट किए। बाहर खड़ी रिश्तेदार की कार व पिकअप में तोड़फोड़ की। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। रात एक बजे दो को छोड़कर अन्य को छोड़ दिया गया। घर आने के बाद आरोपी फिर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसकी सूचना थाने पर देने के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है

Back to top button