ट्रक से डबल डेकर बस की टक्कर,31 बराती घायल

ट्रक से डबल डेकर बस की टक्कर,31 बराती घायल

उप्र बस्ती जिले में बिहार के सारण छपरा से सीतापुर बरातियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा मुजहना के पास ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे बस में सवार 31 बराती घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने तीन एंबुलेंस मंगाकर गंभीर रूप से घायल 23 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बाकी बरातियों को बाद में दूसरे वाहन से रवाना किया गया। इलाज के दौरान हालत गंभीर देख बस चालक को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बरातियों ने बताया कि घना कोहरा होने की वजह से यह हादसा हुआ। बिहार के सारण छपरा जिले के थाना जनता बाजार के लहलादपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र दरोगा प्रसाद की सोमवार को शादी थी। डबल डेकर बस में सवार होकर सौ बराती सीतापुर के सिधौली जा रहे थे। सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा मुजहना के पास पहुंचने पर डिवाइटर में बने कट से निकलते ट्रक में बस पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कोहरा होने की वजह से हादसा हुआ। टक्कर होते ही बरातियों में चीख पुकार मच गयी। सुबह-सुबह लोगों के चीखने की आवाज सुनकर आस पास के दौड़े। घायलों को बस निकालने लगे। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर खजौला चौकी व मुंडेरवा थाने की पुलिस भी पहुंच गयी। बस में सवार अजय कुमार ने बताया कि बस ने सवार 31 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 23 गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी लोग सुरक्षित बच गये हैं। बताया कि टोल प्लाजा बड़ेवन पर तैनात ईएमटी मो. गफ्फार व आसपास गांव के लोगों की मदद से तमाम लोगों की जान बची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button