संसद की सदस्यता खत्म होने पर राहुल बोले मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

संसद की सदस्यता खत्म होने पर राहुल बोले मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं
नईदिल्ली। संसद की सदस्यता खत्म कर दिए जाने के फैसले के बाद शुक्रवार की शाम पांच टविट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने टविट करके लिखा कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई। वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे। लड़ाई जारी है। हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर उनकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र का जो गला घोटा जा रहा है उस आवाज को जब राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक बुलंद किया तो BJP बौखला गई। राहुल गांधी और उनके परिवार पर उंगली उठाना एक राजनीतिक चाल है। राहुल गांधी के परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी दादी और अपने पिता को खोया। राजस्थान के सीएम ने कहा कि देश में हालात बहुत गंभीर है अगर देशवासी नहीं समझे तो सबको भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी घबराने वाले नहीं है। वे सत्य को ईश्वर मानते हैं। एक महीने का जब स्टे कर दिया गया था तो क्या ये इंतजार नहीं कर सकते थे, इतनी क्या जल्दी थी।

Back to top button