रेलवे मॉल गोदाम के सामने खड़े ट्रक में लगी आग

रेलवे मॉल गोदाम के सामने खड़े ट्रक में लगी आग

उप्र बस्ती जिले के रेलवे मॉल गोदाम के सामने खड़े ट्रक में बृहस्पतिवार की रात आग लग गई। जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में ट्रक की केबिन जल गई। रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के सामने एक ट्रक खड़ा था। ट्रक के चालक व खलासी केबिन में स्टोव से खाना पका रहे थे। इसी दौरान केबिन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग पकड़ते ही चालक और खलासी गुहार लगाते हुए ट्रक से नीचे कूदे और बाल्टी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शी तेजेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्लेटफार्म पर रखे गए आधा दर्जन से ज्यादा फायर स्टिंग्यूशर से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। इसी दौरान एक ट्रेन भी आकर प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई। पास में ट्रक को धू-धूकर जलते देख यात्री भी सकते में आ गए। इसी बीच दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। दमकल टीम ने बताया कि ट्रक पर लदा माल सुरक्षित बच गया है।

Back to top button