दर्शन करके लौटते समय सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल

दर्शन करके लौटते समय सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल

उप्र बाराबंकी के सफेदाबाद के पास हुई कार दुर्घटना में बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के चिलमा परसन गांव के युवक की मौत हो गई। उसके तीन अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हैं। वे सभी लोग मध्य प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करके लौट रहे थे।थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार निवासी रजनीश अग्रहरी (30), दिनेश चौधरी(28) निवासी सबई घीसा, प्रशांत चौधरी(24), निवासी चिलमा परसनश्यामपाल चौधरी(30) निवासी रैयल कार से मध्यप्रदेश व राजस्थान टहलने के लिए गए थे। शुक्रवार को वापस घर आते समय लखनऊ बाराबंकी के बीच सफेदाबाद के पास किसी अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों ने जेब से मिले पहचान पत्र को देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोग पहुंचे व अस्पताल के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान प्रशांत चौधरी की मौत हो गई। बाकी तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

प्रशांत चौधरी

Back to top button