स्कूटी से गोरखपुर जा रही युवती की हादसे में मौत युवक गंभीर रूप से घायल

स्कूटी से गोरखपुर जा रही युवती की हादसे में मौत युवक गंभीर रूप से घायल

उप्र बस्ती जिले के हरैया फ्लाई ओवर पर लखनऊ से गोरखपुर जा रहे स्कूटी सवार भाई बहन को बृहस्पतिवार की रात किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। घटना में 30 वर्षीय बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल उसके भाई को पुलिस और एनएचएआई की टीम ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। गोरखपुर शहर के कैंट थाने के मोहद्दीपुर मुहल्ले की रहने वाली ललिता निषाद (30) पुत्री बजरंगी लाल निषाद अपने चचेरे भाई आकाश निषाद (21) के साथ बुधवार रात लखनउ से स्कूटी लेकर गोरखपुर जा रही थी। देर रात करीब डेढ़ बजे हर्रैया फ्लाई ओवर पर पीछे से किसी तेज रप्तार वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। घटना में ललिता का सिर उस वाहन के पहिये के नीचे आ गया ।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आकाश निषाद बायीं तरफ गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दुर्घटना करने वाला वाहन लेकर चालक भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने ललिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button