वर्ल्ड क्लास ट्रेन वंदे भारत को देखकर दुनिया हिल गई – रेल मंत्री
रेल मंत्री ने किया सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का समापन
बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा सुप्रसिद्ध क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया। इस प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियां में लगभग 5 लाख खिलाड़ी, विद्यार्थी और कलाकारों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार खेलों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। आज भारत के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपने देश का परचम लहरा रहे हैं। रेल मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले केंद्रीय रेलवे का बजट 35 हजार करोड रुपए का होता था, अब मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे का बजट दो लाख चालीस हजार करोड़ का है। पहले उत्तर प्रदेश को रेलवे बजट में 1 हजार करोड रुपए मिलते थे, जबकि अकेला उत्तर प्रदेश जर्मनी, जापान और फ्रांस जैसे देशों को मिलाकर उससे भी बड़ा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश को 17 हजार करोड़ का रेल बजट प्राप्त होता है।
रेल मंत्री अश्विनी ने कहा कि हमने 3700 किलोमीटर पटरी बिछाने का काम किया है। भारतीय रेल अब प्रतिदिन 14 किलोमीटर पटरी बिछाने का कार्य कर रही है। देश के 156 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। जिसमें बस्ती का भी नाम सम्मिलित है। बस्ती रेलवे स्टेशन का स्वरूप ऐसा तैयार किया गया है। जिसमें विरासत और आधुनिकता दोनों का समन्वय देखने को मिलेगा। मोदी जी ने पूरे देश में 1300 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्री ने कहा कि 2030 के आसपास तक वेटिंग लिस्ट का चक्कर खत्म हो जाएगा। इतनी नई ट्रेन आ जाएगी कि लोगों को कंफर्म टिकट मिलने लगेगा। मोदी सरकार ने भारतीय रेल में 5 लाख से अधिक लोगों की भर्ती की है। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की भागीदारी रही है।
वंदे भारत की डिजाइन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में वर्ल्ड क्लास ट्रेन को बनाए जाने की योजना बनाई, तो विश्व के तमाम देशों के इंजीनियर अपना डेमो और प्रोजेक्ट लेकर के भारत आए। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया कि वंदे भारत ट्रेन को पूर्ण रूप से भारत के इंजीनियर और कर्मचारी तैयार करेंगे। उपस्थित जन समूह से वंदे भारत ट्रेन को देखने और उसकी फोटो और वीडियो देखने की बात पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि आपने एक वीडियो देखा होगा। जिसमें वंदे भारत ट्रेन के ड्राइविंग सीट के केबिन पर पानी का गिलास रखा रहता है। ट्रेन फराटे भर के चलती है। पानी का गिलास नहीं हिलता है। यह देखकर पूरी दुनिया हिल गयी कि भारत ने कैसा वर्ल्ड क्लास ट्रेन बना दिया।
राम मंदिर बनने का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि राम मंदिर बनाने के आंदोलन में हजारों लोगों ने बलिदान दिया। आज राम मंदिर बनकर तैयार है। जिसका लोगों ने कल्पना नहीं किया था वह भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। आज उत्तर प्रदेश के विकास को पूरा देश देख रहा है।
– हार जीत को साइड में रखकर सिर्फ खेल इंजॉय करें – पीयूष चावला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विश्व पीयूष चावला ने कहा कि
इस आयोजन में पौने पांच लाख लोगों ने हिस्सा लिया। एक खिलाड़ी के तौर पर जब यह सब देखता हूं, तो बहुत अच्छा लगता है। आज के टाइम में पूरी दुनिया टीवी और मोबाइल गेम में व्यस्त है। लेकिन जवाब बाहर आएंगे घर से निकलेंगे और खेलेंगे तो इससे आपका शरीर चुस्त दुरुस्त और स्वस्थ रहेगा।
कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। पंक्चुअल बनाता है। अभी जब स्टेज पर स्थानीय खिलाड़ी मिलने आए थे। जब वह बता रहे थे कि हमारी अच्छी टीम है, लेकिन हम चार रन से मैच हार गए थे। तो मुझे यह महसूस हुआ कि जीतने के लिए हारना जरूरी होता है। खेल ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में जीतने के लिए पहले हरण जरूरी होता है। कहा कि 22 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने महसूस किया है कि हारने के बाद जो फिर जीत आती है, ना तो उससे थोड़ा अलग मजा आता है। उन्होंने लोगों से अपील किया हार कि हार जीत को साइड में रखकर सिर्फ खेल इंजॉय करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हुआ सांसद खेल महाकुंभ – हरीश द्विवेदी
मुख्य अतिथि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि पीयूष चावला का स्वागत एवं आभार प्रकट करने के पश्चात समापन सभा को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लगातार तीसरे वर्ष बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ कुशल संपन्न हुआ। इसके पहले चरण में आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कराया गया। इसके उपरांत यहां अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 10 दिवसीय प्रतियोगिता कुशल संपन्न हुआ। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ में कुल 23 प्रकार के खेल, निबंध, चित्रकला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का एक संयुक्त प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें जनपद के लगभग 5 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बस्ती जनपद के गांव, गरीब, किसान के बेटे बेटियां इस सांसद खेल महाकुंभ में खेल कर आगे बढ़े और जिले जिले प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें।