22 नवंबर को आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला
22 नवंबर को आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला
उप्र बस्ती जिले मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 22 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें उत्तराखंड के पंतनगर से टाटा मोटर्स आईटीआई उत्तीण 200 अभ्यार्थियों की नियुक्ति करेगी। आईटीआई प्लेसमेंट प्रभारी अश्विनी दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिक, टर्नर, पेंटर, ऑटोमोटिव तकनीशियन आदि पदों पर नियुक्ति की जानी है। कंपनी चयनित युवाओं को 11,624 हजार रुपये मानदेय के अलावा, खाना, ट्रांसपोर्ट, बीमा आदि देगी। आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 23 साल के युवा दस बजे से समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं।