सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत
सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत
उप्र बस्ती जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर रूधौली मार्ग पर परसोनिया गांव के निकट सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 24 वर्षीय बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोग घायल को सीएचसी भानपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सोनहा थाना क्षेत्र के धोषण गांव के अशोक कुमार उर्फ बिंदू पुत्र देवता प्रसाद सोमवार देर रात बाइक से किसी काम से भानपुर जा रहे थे। पिता देवता प्रसाद ने सोनहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रास्ते में परसोनिया गांव के पास भानपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से बिंदू की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क के किनारे गिर पड़ा। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल को सीएचसी भानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान अशोक कुमार उर्फ बिंदू की मौत हो गई। सोनहा थाने के निरीक्षक अपराध भगवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।