देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है: केंद्रीय मंत्री टामटा
राज्य सरकार नहीं दे रही सहयोग, सड़को में जो सुधार है वह भाजपा के सांसदों के बल पर

अशोक झा/ सिलीगुड़ी:
देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। देश का बुनियादी ढांचा दिन-प्रतिदिन मज़बूत हो रहा है। नतीजतन, नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल और उद्योग स्थापित हो रहे हैं। नतीजतन, रोज़गार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को सिलीगुड़ी कश्मीर कॉलोनी स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में रोज़गार मेले में शिरकत करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सड़कों में इस समय जो सुधार हो रहा है, वह ऐतिहासिक है। सड़कों के निर्माण के लिए काफ़ी धनराशि आवंटित की गई है। इसके पीछे आपके द्वारा भेजा गए सांसद है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के लोगों को सड़कों का लाभ तभी मिलेगा जब राज्य सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बनने वाला रिंग रोड ज़मीन की कमी के कारण अटका हुआ है।इस रोज़गार मेले में सांसद जयंत रॉय, विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी, आनंद बर्मन, दुर्गा मुर्मू और कटिहार मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार मौजूद थे। सुरेंद्र बाबू ने बताया कि आज यहाँ 79 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें से 75 को रेलवे में और शेष चार को डाक विभाग में नौकरी मिल गई।