बस्ती जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से रांची जिले के मासूम सहित तीन की मौत

बस्ती जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से रांची जिले के मासूम सहित तीन की मौत

उप्र बस्ती जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात करीब आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के किनारे एक मासूम समेत तीनों का शव मिलते ही हड़कंप मच गया। शव का पहचान झारखंड के रांची जिले के पलिया के रहने वाले मुन्नीलाल, उसके दामाद सुनील और नाती पिंटू पुत्र सुनील के रूप में हुई है ।रविवार की रात गौर से बस्ती की तरफ डाउन मालगाड़ी जा रही थी। कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय ट्रेन की ठोकर लगने से मौके पर पांच वर्षीय मासूम समते तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इन्हीं के साथ जा रही एक महिला सुरक्षित बच गई है। मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय स्टेशन को हादसे की जानकारी दी। शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान मिले है। प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। शव का पहचान झारखंड के रांची जिले के पलिया के रहने वाले मुन्नीलाल, उसके दामाद सुनील और नाती पिंटू पुत्र सुनील के रूप में हुई है। मुन्नीलाल की बेटी आरती बच गई है। चारों पास के किसी ईट भट्ठे पर मजदूरी करने आए हुए थे। मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय स्टेशन को हादसे की जानकारी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिला आरती की तबियत ठीक नहीं है। इसके चलते वह कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान मिला है।

Back to top button