अयोध्या में रामलला का 45 दिनों में 1 करोड़ ने किए दर्शन, 50 करोड़ का आया दान

अयोध्‍या : भव्‍य राममंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन के लिए देश भर जहां 2 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना पहुंच रही है। ट्रस्ट के मुताबिक 45 दिनों में मंदिर की चढ़ावा व दान राशि 50 करोड़ के पहुंच गई है। रामलला के गर्भगृह में विराजने के बाद अब मंदिर में राम दरबार को जल्‍द स्‍थापित करने के लिए इसके प्रथम तल का भी निर्माण तेजी से चल रहा है। निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक मंदिर के शिखर व गुंबदों के निर्माण को छोड़ की बाकी प्रथम व दूसरे तल का निर्माण पूरा किया जाएगा। प्रथम तल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है, जिस पर राम दरबार की स्‍थापना होगी ।

दर्शन व निर्माण कार्य साथ

इस बीच ग्राउंड फ्लोर में दर्शन का कार्यक्रम चलते रहने के साथ ही निर्माण कार्य भी चल रहा है। जिसमें परकोटा और इसमें बनने वाले देवी देवताओं के मंदिर के निर्माण का भी लक्ष्‍य तय किया गया है। मंदिर ट्रस्‍ट के ट्रस्‍टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि परकोटा का निर्माण के चारों तरफ करीब 800 मी लंबाई में हो रहा है। इसकी चौड़ाई 14 फुट है। इसके निर्माण में पिंक स्‍टोन का प्रयोग किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि एनऐंडटी कंपनी के इंजिनियरों का दावा है कि सारे काम तय टाइम लाइन के मुताबिक ही चल रहे हैं। प्रथम तल पर जहां गुंबदों व शिखर का निर्माण होना है उस क्षेत्र को कवर कर ढक दिया गया है। जब मंदिर का दूसरा तल बनेगा तो साथ में 5 गुंबदों व शिखर का भी निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर भी मंदिर ट्रस्‍ट योजनाएं बना कर प्रशासन के सहयोग से लागू कर रहा है। राम मंदिर की दीवारों व पिलर्स पर मूर्तियां व खूबसूरत डिजाइनिंग का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। फिलहाल राम दरबार के लिए मूर्तियों को तराशने का काम अभी नहीं शुरू हुआ है। रामलला की प्रतिमा तैयार करने मे 6 माह का समय लगा है ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि रामदरबार की मूर्तियों का निर्माण भी इतने समय मे पूरा हो जाएगा।

Back to top button