बंगाल में भाजपा नेता की कार से 1.5 लाख कैश बरामद

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पुलिस ने नाका बंदी के चलते सिलीगुड़ी सब-डिविजनल परिषद के घोषपुकुर क्षेत्र में भाजपा नेता की कार से 1.5 लाख कैश बरामद किया है। भनक पाकर चुनाव आयोग के अफसर घटना स्थल पर गए। पुलिस के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिन्हा उस कैश को कार में लेकर चल रहे थे। वाहन में उनके साथ भाजपा पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिन्हा के बेटे और दो अन्य लोग भी थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वे गांव गांव रुपए लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर बीती शाम को घोषपुकुर क्रॉसिंग पर तलाशी के दौरान इस गाड़ी को रोका गया और इसमें से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए। चुनाव आचार संहिता के चलते इस वक्त इतनी रकम कार में ले जाने की अनुमति नहीं है। नियम के मुताबिक प्रत्याशियों और उनके प्रचारकों के साथ साथ कोई भी अगर 20 हजार से ज्यादा की राशि लेकर चल रहा है तो उसे चेक या ऑनलाइन में लेकर चलना होगा। इसलिए कार में सवार संजय सिंह समेत चारों लोगों के विरूद्ध बीती देर रात्रि एफआईआर दर्ज की गई है। वैसे रुपये का सोर्स वैध पाया गया है मगर आयोग के निर्देशों की अवहेलना की वजह से केस दर्ज हुआ है। इसको लेकर भाजपा ने टीएमसी पर पुलिस की मिलीभगत से इस प्रकार के गलत साजिश रचने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button