पेपर लीक से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में: अखिलेश

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर बोला हमला

हरदोई में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा इस सरकार से देश कभी विकसित नहीं हो सकता।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव नगर के इमलियाबाग स्थित एक मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह, एलआईसी जैसे संस्थान को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अग्नि वीर योजना में युवाओं को 4 साल की नौकरी का झांसा दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही यह योजना समाप्त कर दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि सरकार ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई है। कहा कि इस वैक्सीन से काफी संख्या में लोग हार्ट अटैक से मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीन कंपनियों सहित देश के उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए का चंदा लिया है। उन्होंने कहा इस सरकार में दवा, डीजल, पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से सवाल पूछते हुए पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी सरकार बनने के बाद राशन के गुणवत्ता को बेहतर कर लागत मूल्य तथा एमएसपी के लिए कानूनी अधिकार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता। इस अवसर पर मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी संगीता राजवंशी, आसिफ खान बब्बू, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव, आरपी यादव, मो. अमान खान सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button