मोहित अपहरण-हत्या कांड के मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
मोहित अपहरण-हत्या कांड के मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
उप्र बस्ती जिले में मोहित अपहरण-हत्या कांड के मुख्य आरोपित इल्हान को रिमांड पर लेने के लिए तैयारी कर रही है। कोर्ट में सोमवार को पुलिस के प्रार्थनापत्र पर संबंधित अदालत में सुनवाई होगी। इसके बाद अदालत से रिमांड मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला देगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मोहित हत्या कांड के मुख्य आरोपी दरियाखां मोहल्ला निवासी इल्हान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब उसे रिमांड पर लेकर मोहित के शव की बरामद करने के लिए पुलिस और एसडीआरफ लखनऊ की टीम एक बार फिर से बुलाकर शव बरामद करने की कोशिश करेगी।अब तक मोहित अपहरण हत्या कांड में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल, सादिक उर्फ सुद्द, आदित् विक्रम सिह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख, अनुद्राक्ष, प्रतीक मिश्रा, आशुतोष पाठव विवेक पाल, पुलकित जैन, सत्यम गुप्ता, मो. आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह, विपिन गुप्ता व इल्हान को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वही वांछित चल रहे प्रिंस अभिषेक सिंह, आकाश व शुभम और की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।