प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल में कार के अंदर डॉक्टर ने की आत्महत्या

प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल में कार के अंदर डॉक्टर ने की आत्महत्या

प्रयागराज के स्वारूपरानी नेहरू अस्पताल (SRN )के डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवस्तव अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली ,अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,मौके पर DCP सिटी अभिषेक भारती ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय मौके पर पहुँचे ,जांच में ये बात सामने आई की मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था जिससे उनकी मौत हुई पुलिस ने बॉडी क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा की डॉक्टर की मौत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई या फिर किसी और चीज़ से ,पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या केस सुसाइड का ही है। पुलिस मृतक डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है की आखिर क्या वजह रही जिससे डॉक्टर ने आत्महत्या की।

Back to top button