सिगरेट पीने का विरोध करने पर साधु के साथ की मारपीट

ग्रेटर नोएडा के परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहे एक टैक्सी चालक का साधु ने विरोध किया। आरोपी है कि आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के कुछ फोटी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सड़क पर झगड़ा होने के दौरान लोगों की जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह परी चौक के पास एक टैक्सी चालक सड़क किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। इसी बीच वहां से पैदल गुजर रहे एक बुजुर्ग साधु के ऊपर सिगरेट का धुआं आया तो उसने टैक्सी चालक का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी टैक्सी चालक ने साधु के साथ हाथापाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी टैक्सी चालक की पहचान नीरज निवासी गुन्नौर जिला संभल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button