टीएमसी के बदतमीज चोर के कारण मुझे तृणमूल कांग्रेस छोड़नी पड़ी: शुभेंदु अधिकारी

टीएमसी महासचिव पर बोला हमला, कहा ममता बनर्जी के तुष्टिकरण राजनीति और उस बछड़े को जो उठाया, इसके खिलाफ मेरा था विरोध

 

– 3000 करोड़ का मालिक कहा से ओर कैसे बना जनता को दे जवाब

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, और इसकी मुख्य वजह अभिषेक बनर्जी थे। यहां तक कि अभिषेक बनर्जी के कारण ही मुझे तृणमूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा,” शुभेंदु ने फिर से स्पष्ट किया। शुभेंदु ने कहा, “मुकुल राय और शुभेंदु अधिकारी को कब चिह्नित किया गया था? साल और महीना बताएं। वह मुझे चिह्नित नहीं कर रहा था, वह मुझे टार्गेट कर रहा था। टार्गेट करने का कारण यह था कि वह विनय मिश्रा, प्रतीक देवान, सुजोय कृष्ण, कुण्टल, शांतनु जैसे लोगों के साथ जो चोरी कर रहा था, मैंने उसमें रोड़ा अटकाया था।” शुभेंदु की शिकायत थी, “तृणमूल ऐसा नहीं था। 2011 से पहले तृणमूल कांग्रेस सोच-समझकर पार्टी चलाती थी। 2014 में वह सजाया हुआ बागान से वरिष्ठ नेता सोमेंन मित्र को धक्का देकर डायमंड हार्बर में 70 हजार वोट से जीतने के बाद यह खेल शुरू किया था। 2016 के बाद जितनी भी भ्रष्टाचार, जितने भी ऑडियो और वीडियो सामने आए, वह सब सार्वजनिक हो चुके हैं। लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का मालिक। ऐसा एक नाबालिग लड़का। चार्टर्ड फ्लाइट में घूमता है। ऐसे बदतमीज चोर के कारण मुझे तृणमूल कांग्रेस छोड़नी पड़ी। मैंने तो 21 साल तक तृणमूल कांग्रेस की सेवा की। ममता बनर्जी के तुष्टिकरण राजनीति और उस बछड़े को जो उठाया, इसके खिलाफ मेरा विरोध था।”गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल की सभा में अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैं मुकुल राय, शुभेंदु अधिकारी जैसे गद्दार नहीं हूं। मैंने ही सबसे पहले इन्हें चिह्नित कर ममता बनर्जी को बताया था।”

Back to top button