नोएडा में तेज रफ्तार कार ने तीन सगी बहनों को कुचला,एक की मौके पर मौत
मां के साथ सब्जी ले गई थी बच्चियां, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
नोएडा। कार ने तीन सगी बहनों को कुचला, एक की मौके पर मौत हो गयी। घटना नोएडा के सेक्टर -39 कोतवाली क्षेत्र की है। मंगल बाजार के पास हुआ हादसा।। मां के साथ तीन सगी बहनें सोमवार बाजार में सब्जी लेने गयी थी, तभी तेज रफ्तार कार ने इनको कुचल दिया। इस हादसे की शिकार बच्चियां सदरपुर गांव की रहने वाली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल बच्चियों का इलाज चल रहा है। परिवार की हालत बहुत खराब है।