फिरोजाबाद में एडीओ पंचायत रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एक पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय हाथवंत (ब्लाक) पर तैनात एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यबाई करते हुए बृहस्पतिवार को सर्तकता अधिष्ठान कार्यालय आगरा के अधिकारियों ने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर ले गई।
आगरा निवासी शिकायतकर्ता रोहित कुमार की समसाबाद रोड पर आरके कंस्ट्रेक्शन फर्म है। जिसके द्वारा विकास खंड हाथवंत जनपद फिरोजाबाद की पंचायतों में सरकारी कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री जैसे बालू, ईंट आदि मैटेरियल की सप्लाई की जाती है। शिकायत कर्ता से लंबित एस्टीमेट पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के एवज में एडीओ पंचायत रक्षपाल सिंह द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आगरा से की थी। जांच में उपरोक्त तथ्य सही पाए गये। इसके बाद गुरुवार को अधिकारियों ने रोहित कुमार से रक्षपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत को तय किये गये रिश्वत के 60 हजार रुपये लेकर ब्लाक हाथवंत स्थित एडीओ पंचायत के कार्यालय पहुंचने को कहा गया। बृहस्पतिवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत को उनके कार्यालय के बाहर खड़ी उन्हीं की गाड़ी से विजिलेंस टीम ने रोहित कुमार से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसपी सर्तकता अधिष्ठान ने बताया कि आरोपी एडीओ पंचायत हाथवंत के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।