पेट्रोल पम्प पर खड़े डीसीएम से चार लाख के कंप्यूटर के पार्ट्स चोरी घटना सीसी टीवी में कैद
पेट्रोल पम्प पर खड़े डीसीएम से चार लाख के कंप्यूटर के पार्ट्स चोरी घटना सीसी टीवी में कैद
लखनऊ शहर से कुशीनगर और महराजगंज के लिए प्रधानमंत्री स्मार्ट क्लास एजूकेशन योजना की कम्प्यूटर पार्ट्स लादकर दो डीसीएम एक साथ निकली थी। सुबह 4 बजे विक्रमजोत कस्बे के समीप पहुंचे तो दोनों वाहन चालकों को नींद आने लगी थोड़ी देर आराम करने के लिए दोनों डीसीएम चालकों ने शंकरपुर गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के हाइवे किनारे अपने अपने वाहनों को खड़ा कर केबिन में सो गए। इसी दौरान कुशीनगर को जा रही डीसीएम के पीछे से पहुंचे एक सफेद कार सवार अज्ञात चोरों ने डीसीएम का रस्सा व तिरपाल खोलकर 9 कार्टून उतार लिए। उसमें रखा एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, बैटरी बैकअप, यूपीएस और केबल माउस पार्ट इत्यादि सामाग्री निकाल कर गत्ता वही फेंककर फरार हो गए। थोड़ी देर सुबह होने पर ड्राइवर जगे तो गाड़ी का तिरपाल खुला देख तत्काल पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को बताया। पंप के मैनेजर अरविंद सिंह ने इसकी सूचना छावनी पुलिस को दिया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विक्मजोत हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। डीसीएम चालक शोभित ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी डीसीएम से नौ कार्टून पेटी गायब हुए हैं।