मिशन शक्ति अभियान के तहत चौपाल लगाकर छात्राओं संग आमलोगों को किया गया जागरूक
कर्नलगंज,गोंडा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम में महिला उपनिरीक्षक खुशबू, उपनिरीक्षक आरती व महिला आरक्षी सुष्मिता सेन द्वारा आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय व रेलवे स्टेशन और थाना कोतवाली करनैलगंज में चौपाल लगाकर महिलाओं,बालिकाओं, बुजुर्गों आदि को उनसे संबंधित होने वालों अपराधों आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे छेड़छाड़/शोषण दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु महिलाओं को जागरूक किया गया तथा उनसे संबंधित पुलिस हेल्पलाइन और अन्य हेल्पलाइनों से अवगत कराया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरो जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ आज कल इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराध, डिजिटल धोखाधड़ी के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध के सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया।