2 अप्रैल को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में होगी त्रिपक्षीय वार्ता

दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र, तराई और डुआर्स क्षेत्र को लेकर होगी बात

अशोक झा, सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव के बाद से ही दार्जिलिंग तराई डुआर्स क्षेत्र की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बादल घिरा हुआ था। इसको लेकर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया था। दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने बताया कि मुझे खुशी हो रही है कि आज हमें गृह मंत्रालय से त्रिपक्षीय वार्ता के दूसरे दौर में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है। जिसमें केन्द्र सरकार, हमारे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र, तराई और डुआर्स क्षेत्र के सभी हितधारक तथा पश्चिम बंगाल सरकार शामिल हैं। यह वार्ता 2 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11 बजे नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में होगी और इसकी अध्यक्षता भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री (एन) करेंगे। केंद्र सरकार सभी हितधारकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, शांतिपूर्ण बातचीत और समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से हमारे क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ,माननीय गृह मंत्री अमित शाह , कई ऐतिहासिक विवादास्पद मुद्दों को संबोधित किया गया है और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया गया है। मुझे विश्वास है कि यह बैठक अत्यंत फलदायी होगी तथा हमारे क्षेत्र के लिए अच्छी खबर लेकर आएगी। हम दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के बहुत आभारी हैं।

Back to top button