Basti News:दी सिटी मोंटेसरी स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने मचाया धमाल
मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

बस्ती।दी सिटी मोंटेसरी स्कूल में विद्यालय के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम विद्यालय हर्षोल्लास के साथ मना रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष एसपी शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी संत कबीर नगर भाजपा प्रभारी अजय सिंह गौतम,चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव ,सत्येंद्र श्रीवास्तव भाजपा की वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला राजकुमार शुक्ला अभिनव उपाध्याय अखंड प्रताप सिंह, सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक डायरेक्टर जेपी तिवारी ,डान वास्को स्कूल के डायरेक्टर राजेश मिश्रा ,कौशलेंद्र पांडे, अभिषेक सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता नितेश शर्मा ,व्यवसायी राजेश अग्रवाल , अजीत चौधरी ,मनमोहन श्रीवास्तव काजू , सभासद परमेश्वर शुक्ला और पप्पू शुक्ला, दुर्गेश श्रीवास्तव, देव धर्मेंद्र त्रिपाठी, आदि गणमान्य एवं विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। सरस्वती वंदना सुकृति, अनु दुबे, रिया ,आराध्या और दीपिका ने प्रस्तुत किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने स्वागत स्वागत गीत गाया।
प्रबंधक अनूप खरे ने कहा सीएमएस वह उत्कृष्ट विद्यालय है जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है। और बच्चों को कमउम्र में बच्चों को उत्कृष्ट संस्थानों में जैसे आईआईटी,इसरो जैसे संस्थानो में भेजने का प्रयास करता है। आप सब ने जिस प्रकार से आज तक आशीर्वाद दिया है ऐसे भविष्य में आप सब का आशीर्वाद मिलता रहेगा यह उम्मीद है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं बच्चों को हमारी शुभकामनाएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के आर्यवीर अस्मिता अश्वत अखंड आशी आयांश दर्श दिव्यांशी दिशा हर्षिता पीहू उदित स्वातीका एवं उन्नति द्वारा टुकुर-टुकुर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही वाल्टरगंज की शाखा के बच्चों ने मोबाइल फोन थीम पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम देखकर सब भाव विभोर हो गए। सभी ने काफी सराहा। प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए सभी गणमान्य के द्वारा सभी अध्यापकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यापकों में संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव सूरज श्रीवास्तव श्रीराम यादव स्मिता अस्थाना शशि कला सिंह दानिश रजा अंजू सिंह कुमार आनंद शिव शंकर श्रीवास्तव विमला सिंह सोनाक्षी गुप्ता रोली गुप्ता रिया अस्थाना निशा पांडे संतोष पांडे मीना त्रिपाठी स्वप्निल कनौजिया आकृति उपाध्याय दिशा साहू वेदव्यास चौबे अनुष्का मिश्रा कविता कसौधन सविता त्रिपाठी संध्या पांडे सुप्रिया कश्यप प्रीति पांडे ममता सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।
