Basti News:ग्रेजुएशन सेरेमनी में मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित
Basti News:ग्रेजुएशन सेरेमनी में मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित

बस्ती। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल बस्ती में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम रवीश गुप्ता, श्रेया गुप्ता, निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक सोनी कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि यहां से एक विद्यार्थी का औपचारिक शिक्षा का शुभारंभ है, जो सभी के लिए शुभदायक होगा। इस मौके पर नर्सरी में प्रथम स्थान पाने वाले पृथ्वी पांडेय और युवराज, सेकेंड रैंकर उमा त्रिपाठी, थर्ड अर्थव, फोर्थ शिवानी व फिफ्थ मो. हुसैन अली का सम्मानित किया गया। इसके अलावा एलकेजी की मान्या, देवांश, नशरा, कार्तिक, यूकेजी के अविश्का, हर्षिका, अदीप, रेयांश को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक सोनी कुमार ने स्वागत व निदेशक राजीव कुमार ने आभार जताया।