दुर्गापूजा से पहले घर को है चमकाना तो “orbit sanitation “और सिलीगुड़ी में “सिक्किम को हार्डवेयर” ही होगा आना
सिक्किम, दार्जिलिंग और डुआर्स के लोगों की पहली और आखिरी पसंद है यह दुकान

अशोक झा/ सिलीगुड़ी: सिक्किम में स्वर्ण जयंती वर्षगांठ मनाया जा रहा है। यह पूरे साल तक चलता रहेगा। इसी को ध्यान में रखकर सेवक रोड दो माइल स्थित सिलीगुड़ी स्थित orbit sanitation और वही सिलीगुड़ी में “सिक्किम को हार्डवेयर” में सिक्किम दार्जिलिंग के लोगों के लिए विशेष प्रकार के सा मंगाकर दिया। यह एक अनूठा पहल था। अब दुर्गापूजा के पहले लोग अपने पुराने घर को नया बनाना चाहते है इसे ध्यान में रख टाइल्स, सैनिटरीवेयर, हार्डवेयर की बड़ी वेराइटी सिलीगुड़ी में पहुंचा है। कहा यह तो जान ही गए होंगे या बताना पड़ेगा। यह दुकानें है मून लाइट कैपिटल, एलजी-01; 3rd माइल, (सोना पेट्रोल पंप के पास) सेवक रोड और दो माइल में। सिलीगुड़ी की ओर से सिक्किम, दार्जिलिंग, चाय बागान, तथा उत्तर बंगाल के लोगों के लिए घर सजाने, बनाने के लिए आधुनिक साम्रगी का भरमार सजाकर रखा है। दुकान के मालिक पुनीत और अंकित लोहिया का कहना हैं, घर बनाने में जिंदगी भर की जमा-पूंजी लग जाती है। इसलिए घर को सजाने-संवारने का काम सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है। जिसके लिए हम कुछ न कुछ करते ही रहते हैं कभी बदवाल करते हैं तो कभी नया सामान जोड़ते हैं। हमारा मकसद यही होता है कि घर सुंदर दिखना चाहिए ताकी कोई भी कमी न निकाल पाएं। लेकिन कई बार कुछ लोगों से अनजाने में ही सही छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं। जो घर की शोभा को कम कर देती हैं, ऐसे में हर एक छोटी बात का ध्यान रखना जरूरी होता है। हर कोई अपने घर को खूबसूरती से सजाना चाहता है। घर को सुंदर तरह से सजाने के लिए हर मौसम के मुताबिक डेकोरेशन करना जरूरी है। अगर आप अपने घर को हर मौसम के मुताबिक सजाना चाहते हैं तो आप कुछ सिंपल आइडियाज को अपना सकते हैं। यहां सजावट के कुछ ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें अपनाकर आप घर को फिल्मों में दिखने वाले घर जैसा बना सकते हैं। सावन शुरू हो चुका है इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। इस वर्ष सावन रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होंगे जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी दौरान भाई अपनी प्यारी बहना को सजे घर में वेलकम करना चाहेगा। इसी दौरान हरियाली तीज भी मनाया जायेगा जिसमें पति पत्नी पूरे परिवार के साथ सुंदर सपनो के घर में उत्सव मनाना चाहेंगे। अरे आप कैसे नन्द गोपाल कान्हा को भूल गए उनका जन्मोत्सव और झूलन पर्व भी तो घर घर में मनाया जायेगा क्योंकि घर घर में हमारे लड्डू गोपाल है। उसके बाद गणपति उत्सव, दुर्गापूजा, धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के साथ स्नातनियों का पर्व समाप्त होगा। घर सजाने और संवारने का तो बस अभी ही मौका है। इसलिए हम आपके साथ कम दाम में अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराने को तैयार है।