तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तीन तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर एसटीएफ नको मिली कामयाबी, सप्लायर दीमापुर असम से हीरोइन मंगवाकर करते थे धंधा

 

अशोक झा/ सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम हैं- अब्दुल माबूद (23) ममून अंसारी (27) ये दोनों मोथाबाड़ी के निवासी और तीसरा मो. यासिन शेख (28) जो कालियाचक (मालदा) का निवासी है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर बैष्णव नगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के फरक्का जाने वाले मार्ग पर स्थित पीटीएस मोड़ के पास अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपित एक गुप्त नेटवर्क के माध्यम से दीमापुर (पूर्वोत्तर भारत) से हेरोइन मालदा ला रहे थे, जिसका इस्तेमाल स्थानीय अवैध बाजार में सप्लाई के लिए किया जाना था।छापेमारी के दौरान 3.1 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी काली बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। इस पूरे मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला एसटीएफ पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी यूनिट में दर्ज हुआ है। तीनों आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अपने अनवरत अभियान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह राज्य में ड्रग्स की आपूर्ति की एक बड़ी कड़ी हो सकता है और आगे की जांच से और भी बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

Back to top button