पूर्वोत्तर वाराणसी मंडल क्रीड़ा स्थल पर चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
- वाराणसी ; मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आज पूर्वोत्तर वाराणसी मंडल क्रीड़ा स्थल पर चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग और विद्युत (सामान्य) के बीच मैच खेला गया। कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से अनिल श्रीवास्तव ने 46 गेंद पर चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए भृगेंद्र ने 9 गेंद पर 1 छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन और रंजीत ने 1 छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए। विद्युत विभाग की तरफ से कमर अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट और मुनि ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत विभाग के 9 विकेट 93 रन पर गिर गए थे लेकिन अंतिम विकेट पर कमर अली और रमेश ने 36 रन की साझेदारी कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। विद्युत विभाग की तरफ से अनिल ने 24 बॉल पर 1 छक्के और दो चौके की मदद से 35 रन बनाए कमर अली ने 16 बॉल पर 15 रन और रमेश ने 16 बॉल पर 13 रन बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से अमन ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए अनिल ने 2 विकेट लिए । 9 विकेट गिरने के बाद अंतिम विकेट पर महत्वपूर्ण 36 रनों की साझेदारी करने वाले और 2 विकेट लेने वाले कमर अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजि ट्रॉफी खिलाड़ी नौशाद के द्वारा दिया गया। कल वाणिज्य और विद्युत टीआरडी के बीच मैच खेला जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी