यूपी में आधी रात से रोडवेज बसों का किराया हुआ महंगा, किस बस का कितना बढ़ा किराया देखें सूची

लखनऊ। यूपी रोडवेज की बसों में सफर सोमवार की रात से महंगा हो गया। पिछले सोमवार को लखनऊ में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी,उसको अब लागू कर दिया गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की तरफ से इसका आदेश जारी होने के बाद यूपी परिवहन निगम ने आधी रात से इसको लागू करने का निर्णय लिया। यूपी रोडवेज के एमडी संजय कुमार ने प्रदेश के सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को किराए के नए दरों का आदेश भेजते हुए सभी बस परिचालकों को नए किराया दर के हिसाब टिकट मशीन में दर फीड कराने के बाद ही बसों को रवाना करने का निर्देश दिया। यूपी रोडवेज की बसों की ऑनलाइन बुकिंग में भी नई किराया सूची को अपडेट करने का काम प्रारंभ हो गया है।
रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रतिकिमी बढ़ोत्तरी के बाद साधारण बसों में प्रतिकिमी प्रतिव्यक्ति का किराया एक रूपये तीस पैसे की दर से वसूला जाएगा। इसी तरह जनरथ (3×2) बसों में प्रति किमी 163.86 पैसे की दर किराया प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। जनरथ (2×2) बसों में प्रति किमी 193.76 पैसे की दर से किराया प्रति व्यक्ति हो गया है। यूपी रोडवेज की एसी स्लीपर बसों में 258.78 पैसे प्रति किमी की दर से किराया प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। वाल्वो व स्कैनिया बसों में 286.14 पैसे प्रति किमी के हिसाब से प्रति व्यक्ति वसूला जाएगा।