बाल्टी में भरे पानी में डूबने से मासूम बालिका की मौत
बाल्टी में भरे पानी में डूबने से मासूम बालिका की मौत

उप्र बस्ती जिले में गौर थाने के टिनिच पुलिस चौकी क्षेत्र के अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत के अर्जुनवीरों गांव में बाल्टी में भरे पानी में डूबने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार के लोग बदहवास हैं।
जानकारी के अनुसार अर्जुन वीरों गांव निवासी साहबदीन मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। जिससे उनके घर का खर्च चलता है। घर पर पत्नी पुष्प लता और दो बेटियां रहती हैं। मंगलवार दोपहर बाद पुष्प लता घर के भीतर दो वर्षीय बड़ी बेटी हासी के साथ कुछ काम कुछ काम निपटा रही थी। बाहर उनकी एक वर्षीय बेटी आरवी खेल रही थी। खेलते-खेलते आरवी पास में रखी बड़ी बाल्टी के पास पहुंच गई। बाल्टी में पानी भरा था,जिसमें उसका छोटा सा कोई खिलौना गिर गया था। खिलौना निकालने के प्रयास में अरवी बाल्टी में भरे पानी में डूब गई। जब तक उसकी मां पुष्पलता को पता चला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।