पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया कश्मीरी हिंदू संजय शर्मा का हत्यारा

जम्मू।।पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया कश्मीरी हिंदू संजय शर्मा का हत्यारा। मारे गये आतंकी की पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम किया था, आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। इसी ने 2 दिन पहले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी।