शहनाई के शहंशाह भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की 106 वीं जयंती पर सुरमयी संगोष्ठी
वाराणसी। शहनाई के शहंशाह भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की 106 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा कैंटोंमेंट स्थित भारत पर्यटन कार्यालय परिसर में गोष्टी कर उन्हें याद किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने पूरे विश्व में शहनाई का लोहा मनवाया। आज भी पूरी दुनिया में उनकी शहनाई की धुन की गूंज कायम है । खां साहब को सदैव याद किया जाएगा ।शहनाई की धुन के साथ वह सदैव हम सबके दिलो दिमाग में हमेशा बने रहेंगे। श्रद्धाजंलि गोष्ठी के मुख्य वक्ता भारत सरकार पर्यटन विभाग वाराणसी के सहायक निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने अपनी विदेश सेवा के दौरान भारत रत्न बिस्मिलाह खां से जुड़ी यादों को साझा करते हुए बताया कि विदेश में भी उनकी शहनाई के लोग दीवाने थे । आज की नई पीढ़ी को उनके बताए रास्तों पर चल कर संगीत साधना करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रख्यात शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने राग सारंग एवं उस्ताद की पसंदीदा धुन सुना कर उन्हें स्वरांजलि अर्पित की और भाव विभोर होते हुए कहा कि वह शहनाई जगत के पितामह थे ।हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी अनिल सिंह पर्यटन लेखाकार भुवन चंद लोहानी भानु सहित के संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।