आमिर ने गोलू बनकर युवती से की शादी, अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

आमिर ने गोलू बनकर युवती से की शादी, अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती के आमिर सुहेल ने अपना नाम गोलू बताकर छात्रा से दोस्ती किया नजदीकी बढ़ाई और मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद से वह युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा तब उसने खजनी थाने में तहरीर दी। खजनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म छिपाकर शादी, अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल की युवती ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बस्ती जिले के आमिर सुहेल पुत्र अब्दुल कल्लू काल्पनिक नाम गोलू के जरिए दो वर्ष पूर्व उससे मिला।लड़की ने बताया कि 2020 में जब वह कालेज जा रही थी, उसी दौरान उसका मोबाइल गिर गया, जिसको युवक ने उठा लिया। मोबाइल लौटाते समय उसने अपना नाम गोलू बताया और उसके बाद उससे जबरिया बातचीत शुरू कर दी। इस बीच शादी का झांसा देकर उसने संबंध बना लिया। दबाव बनाने पर उसने जनवरी 2021 में मन्दिर ले जाकर शादी कर ली। दो वर्ष बाद वह धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। उसके बाद उसे उसकी असलियत पता चली कि वह बस्ती जनपद का है और उसका असली नाम आमिर सुहेल है। उसके बारे में जानकारी होने के बाद वह किसी तरह से भाग कर अपने पिता के घर उनवल आई। परिवारीजनों से आपबीती बताई और फिर खजनी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

Back to top button