नोएडा में नवरात्र पर पुलिसकर्मियों की निकली महिला सशक्तिकरण रैली

नोएडा। नवरात सप्ताह के पावन अवसर पर  पूरब- पश्चिम मार्ग पर निकली महिला सशक्तिकरण रैली का पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन से भ्रमण करते हुये पुलिस लाइन में समापन हुआ।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा पुष्पवर्षा कर महिला सशक्तिकरण रेली का भव्य समापन किया गया।

*उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में नवरात्र सप्ताह के पावन अवसर पर पूरब-पश्चिम मार्ग पर विंध्याचल धाम जनपद मिर्जापुर से प्रारंभ हुई महिला सशक्तिकरण रैली कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में प्रवेश के दौरान, रैली का जेवर टोल पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह सहित पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर श्री मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सरिता सिंह व उपस्थित पुलिस बल ने पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। यह रैली पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एल जी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुये करीब 62 चिन्हित स्थानों से होते हुए समय करीब 5 बजे वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पर समापन हुआ। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण समापन समारोह के संबोधन के दौरान समाज में भिन्न भिन्न प्रकार से अपना योगदान प्रदान कर रही महिला कर्मियों जैसे, डॉक्टर,आशा वर्कर, सफाई कर्मी आदि को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह सहित जिला अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, तीनो जोन के डीसीपी, प्रभारी डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी ट्रेफिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण द्वारा पुष्पवर्षा व उत्साह वर्धन कर महिला सशक्तिकरण रैली का भव्य समापन किया गया।

Back to top button