अतीक की हत्या पर लिखा कभी खुले में शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी’ पहुँच गया सलाखों के पीछे

वाराणसी। प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद को शेर बताना एक युवक को महंगा पड़ा।कैंट थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात को इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अतीक को शेर बताया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। युवक प्रयागराज में बस चलाता है। कैंट रोडवेज डिपो पर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अवैध बस अड्डे का भी संचालन करवाता था। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि थानाक्षेत्र के नदेसर गड़हिया पोखरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ़ पहलवान ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की फोटो थी। इस फोटो के साथ लिखा था ‘पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले में शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी।’
मोहम्मद आलम सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर एक यूजर ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को भेज दिया। फिर क्या था पुलिस ने सर्विलांस और आईटी एक्सपर्ट के थ्रू मोहम्मद आलम की लोकेशन निकाली और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अवैध बस अड्डा संचालन में अभय नारायण सिंह नामक पुलिसकर्मी के भूमिका की भी इस युवक के साथ सांठगांठ की भी जांच हो रही है।

Back to top button