ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक

ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक

उप्र बस्ती जिले में ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर विवाह मंडप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री दिनेश दुबे रहे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। ब्राह्मणों ने हमेशा ही सभी धर्मों व जातियों को साथ लेकर समाज और राष्ट्र हित के लिए कार्य किया है।विशिष्ठ अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भगवान परशुराम के पराक्रम से दुष्टजन कांपते थे। कहा कि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। आयोजक भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अच्चितानंद मिश्र ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि भगवान परशुराम जी सनातन मर्यादा के रक्षक हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, राजेंद्र नाथ तिवारी, जगदीश शुक्ल, राकेश मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, दिलीप पांडेय, दिवाकर मिश्र, विपिन शुक्ल, रजनीश राय, सच्दिानंद मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी ने भीष्म, द्रोण तथा कर्ण को शस्त्रत्त्विद्या प्रदान की। वे न्याय के प्रतीक है। इस दौरान रामकुमार तिवारी, शुभम मिश्र, राघवेंद्र पांडेय, शुभम पाठक, श्रवण पांडेय, अमन पांडेय, प्रशांत मिश्र, राम बाबू पांडेय, सचिन दूबे, अर्जुन मिश्र, अंकित शुक्ल बंटी, अभिषेक मिश्रा, अंकित पांडेय, अतुल मिश्र आदि मौजूद रहे।

Back to top button