सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मजदूर दिवस पर कर्मचारी सम्मानित
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मजदूर दिवस पर कर्मचारी सम्मानित

उप्र बस्ती जिले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में सोमवार को मजदूर दिवस मनाया गया। विद्यालय में कर्मचारियों के सम्मान में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्रबंधक विशाल सिंह व मनीष अग्रवाल ने कर्मचारियों का मुंह मीठा करवाया उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगो का मन मोह लिया। चेयरमैन नंदलाल अग्रवाल ने कहा किसी भी काम को करने में शर्म नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कर्मचारियों की लगन और मेहनत से ही कोई कंपनी या संस्थान तरक्की करता है। कि उनके कार्य के पीछे हमारी भावनाएं महत्व रखती हैं। हम कोई भी कार्य करें उसे पूरे समर्पण भाव के साथ करना चाहिए।इस अवसर पर प्रिंसिपल हिब्रो लैरूना,हिमांशु सेन ,दीपिका सेन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रिंसिपल हिब्रो लैरूना ने सहायक कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। और उनके कार्यो के प्रति सेवा समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।