Basti News: जिले में टाप टेन अपराधियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस मजबूत चार्जशीट तैयार कर दिलवाएगी सजा-एसपी
Basti News: जिले में टाप टेन अपराधियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस मजबूत चार्जशीट तैयार कर दिलवाएगी सजा-एसपी
उप्र बस्ती जिले में टाप टेन अपराधियों की पुलिस ने कुंडली खंगालना की कवायद शुरू हो गई है। । थानावर टाप टेन अपराधियों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य क्षेत्र में सक्रिय माफिया को चिन्हित किए जा रहे हैं।
थाना, सर्किल व जिला स्तर पर दर्ज किए गए टाप टेन 65 अपराधियों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। सत्यापन में लगे पुलिस कर्मी दर्ज अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जांच कर पता करेंगे कि वे जेल में हैं या फिर जमानत पर छूटे हुए हैं। जमानत पर छूटे अपराधियों की वर्तमान गतिविधि की भी जांच की जा रही है। इन अपराधियों के मुकदमों का अदालत में साक्ष्य रख कर ट्रायल के माध्यम से पुलिस आपरेशन कंविक्शन के तहत मजबूत चार्जशीट तैयार कर सजा दिलवाएगी। गंभीर अपराधों में वांक्षित चल रहे बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार करने के लिए प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही है।
इसके अलावा अपराधिक घटना, भूमि, शराब, अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व निर्माण, ट्रांसपोर्ट, खनन्, ठीकेदरी प्रथा में सक्रिय माफिया को भी चिन्हित किया जा रहा है।
संवेदनशील मामलों में मौके पर जाएंगे सीओ व एसओ जनपद के संवेदनशील मामले के सामने आने पर मौके पर स्वयं थानाध्यक्ष जाएंगे। एसओ की रिपोर्ट पर गंभीर प्रकरणों में सीओ मौके पर जाकर निस्तारण की कार्रवाई करेंगे।
सीओ व एसओ गांव में जाकर यह भी देखेंगे कि जिन मामलों का सुलह कराया गया था, दोनों पक्ष उसे मान रहे हैं या नहीं।
—————–
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले के टाप टेन बदमाशो का थानवार सत्यापन कराया जा रहा है। यह फिर जमानत पर छूटे अपराधी स्वयं अपराध न कर दूसरी से तो नहीं करा रहे हैं। सत्यामन के बाद जिला, सर्किल व थाना स्तर पर दस-दस टपटेन व अन्य क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची बनाई जायेगी साथ अन्य अपराधियों की भी निगरानी भी बढ़ा दी गई है।