भारतीय निशानेबाजी लीग में मिडिल स्कूल के छात्र ने दिखाया प्रभावशाली कौशल, नोएडा के वेद सिन्हा ने जीता स्वर्ण पदक

नोएडा: मेरठ के वास स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में आयोजित भारतीय निशानेबाजी लीग में विभिन्न राज्यों के लगभग 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सनराइज शूटिंग अकादमी के सात स्कूली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
10 मीटर ओपन साइट एयर पिस्टल के लिटिल चैंप वर्ग में नोएडा के वेद सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीत कर मिसाल कायम किया है, वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 स्टैंडिंग में अर्ना तोमर और जिनेश जैन ने स्वर्ण पदक जीता है। कृष्णा चौहान ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 सिटिंग प्रताप में स्वर्ण, तो आरव अवाना और अर्नव अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब-सब यूथ मेन (पुरुष) टीम में स्वर्ण पदक जीता। इन छात्रों ने आगामी प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है।