चौराहे पर शव रख लगाया जाम तो दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज माने परिजन हुआ अंतिम संस्कार

चौराहे पर शव रख लगाया जाम तो दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज माने परिजन हुआ अंतिम संस्कार

उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के हलुआ बाजार निवासी स्व. रामअजोर वर्मा के 22 वर्षीय बेटे श्रवण उर्फ मूसे का शव थानाक्षेत्र के सांउडीह जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटकता मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम शव लेकर परिजन घर पहुंचे। शनिवार की सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग सुनकर लोगों में नाराजगी फैल गई। काफी संख्या में कस्बे के लोगों ने मुख्य चौराहे पर शव रखकर सड़क को तीनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय मयफोर्स पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने घटना में लीपापोती और पोस्टमार्टम के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ देखकर मौके पर पुलिस बल बुला लिया गया। एसडीएम हर्रैया गुलाबचंद व सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय पहुंचे। परिजनों सहित प्रदर्शनकारियों से कई चक्र में वार्ता की गई। देर शाम कुछ बिंदुओं को विवेचना को शामिल करने की बात तय हुई। तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। इस बाबत सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि महात्मा देवी की तहरीर पर दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल कराई जा रही है।

Back to top button