नगर पालिका क्षेत्र के गांवगोड़िया वार्ड की नहीं सुधरी मुख्य सड़क सांसत में नागरिक
नगर पालिका क्षेत्र के गांवगोड़िया वार्ड की नहीं सुधरी मुख्य सड़क सांसत में नागरिक
उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका क्षेत्र के गांवगोड़िया वार्ड की मुख्य सड़क फिर ध्वस्त हो चुकी है। खतरनाक गड्ढों में तब्दील इस 900 मीटर सड़क पर आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं, बावजूद पालिका इसके निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है। शहर के कोतवाली थाना भवन के बगल से गांवगोड़िया वार्ड होकर मुख्य सड़क चननी व कैली रोड से मिलती है। यह पूरी सड़क ही लंबे समय से ध्वस्त हो चुकी थी। पालिका क्षेत्र के गांवगोड़िया तक के सड़क की जिम्मेदारी नपा की है। जिसे आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है। सबसे बुरी स्थित इस मोहल्ले में दशकों पूर्व स्थापित क्षीरसागर पौराणिक पोखरे के पास हो चुकी है। इस सड़क का दो साल पहले पालिका प्रशासन ने मरम्मत करवाया था और नाले का निर्माण भी करवाया था। ठेकेदार ने इतनी मनमानी की कि कुछ ही महीनों में यह सड़क व नाला दोनों धराशायी होने लगे। पंकज चौधरी, मनोज कुमार, विवेक कुमार व शंभू चौधरी आदि नागरिकों ने बताया कि दो महीने बाद ही इसकी शिकायत पालिका व जिला प्रशासन से किया लेकिन किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजतन इन दिनों पूरी सड़क जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और हम लोगों का आवागमन बाधित होने लगा है। जबकि इसी मार्ग से शहर के राहगीर चननी, कैली चिकित्सालय व आरटीओ दफ्तर तक का सफर तय करते हैं। नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि क्षीरसागर तक सड़क बनी है। जल्द ही आगे की सड़क का सर्वे करवाकर मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। ताकि राहगीरों को हलकान न होना पड़े।
रिपोर्ट विदेंश्वरी श्रीवास्तव