बिना लाइसेंस संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
बिना लाइसेंस संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

उप्र बस्ती जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को सीएचसी भानपुर के समीप बिना लाइसेंस के चल रहे पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी की गई। मौके पर टीम ने वैध कागजात मांगे लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इस पर सेंटर को सील कर दिया गया। एसीएमओ डा. एके मिश्र, नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव व पुलिस मौजूद रही।